Question :

संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?


A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश

Answer : D

Description :


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 351 में संघीय सरकार को हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश दिए गए हैं। अनुच्छेद 351 के अनुसार संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह हिन्दी भाषा का प्रसार बढ़ाए, उसका विकास करे जिससे वह भारत की सामाजिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके।


Related Questions - 1


भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?


A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी

View Answer

Related Questions - 2


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 3


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से क्या एक पूर्वी हिन्दी की बोली है?


A) मारवाड़ी
B) बघेली
C) खड़ीबोली
D) भोजपुरी

View Answer