Question :

प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?


A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना

Answer : C

Description :


प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत हँसना नहीं आता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

पढ़ना (पठन), सुनना (श्रवण), बोलना (मौखिक) तथा लिखना (लेखन) प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत आते है, किसी, व्यक्ति की सम्प्रेषण की सक्षमता उसके भाषा कौशल की दक्षता पर निर्भर करती है।


Related Questions - 1


कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?


A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली

View Answer

Related Questions - 2


‘पद्मावत’ किस भाषा में लिखा गया है?


A) अवधी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ी बोली
D) फारसी

View Answer

Related Questions - 3


अशोक के शिलालेख ब्राह्मी लिपि तथा किस भाषा में उत्कीर्ण है?


A) संस्कृत
B) पालि
C) हिन्दी
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?


A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 5


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer