Question :

प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?


A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना

Answer : C

Description :


प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत हँसना नहीं आता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

पढ़ना (पठन), सुनना (श्रवण), बोलना (मौखिक) तथा लिखना (लेखन) प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत आते है, किसी, व्यक्ति की सम्प्रेषण की सक्षमता उसके भाषा कौशल की दक्षता पर निर्भर करती है।


Related Questions - 1


‘ग्वालियर’ की बोली है-


A) बुन्देली
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का

View Answer

Related Questions - 3


मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?


A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी की आदि जननी क्या है?


A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 5


ब्रजभाषा का क्षेत्र कौन नहीं है?


A) धौलपुर
B) सरगुजा
C) मथुरा
D) आगरा

View Answer