Question :

प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?


A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना

Answer : C

Description :


प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत हँसना नहीं आता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

पढ़ना (पठन), सुनना (श्रवण), बोलना (मौखिक) तथा लिखना (लेखन) प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत आते है, किसी, व्यक्ति की सम्प्रेषण की सक्षमता उसके भाषा कौशल की दक्षता पर निर्भर करती है।


Related Questions - 1


'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मथुरा और वृन्दावन में प्रमुखतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) मारवाड़ी
D) मराठी

View Answer

Related Questions - 3


'खड़ी बोली' का पहला प्रयोग किसके द्वारा किया गया है?


A) बलदेव
B) लल्लू लाल
C) जॉन गिलक्रिस्ट
D) सुनिति कुमार चटर्जी

View Answer

Related Questions - 4


सिन्धी भाषा का सम्बन्ध किससे है?


A) पैशाची
B) ब्राचड़
C) मगही
D) शौरसैनी

View Answer

Related Questions - 5


वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का

View Answer