Question :

प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?


A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना

Answer : C

Description :


प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत हँसना नहीं आता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

पढ़ना (पठन), सुनना (श्रवण), बोलना (मौखिक) तथा लिखना (लेखन) प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत आते है, किसी, व्यक्ति की सम्प्रेषण की सक्षमता उसके भाषा कौशल की दक्षता पर निर्भर करती है।


Related Questions - 1


‘अंगिका’ किस राज्य की बोली है?


A) बंगाल
B) छत्तीसगढ़
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


'बघेली' बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है?


A) सिलिगुड़ी
B) राँची
C) जोधपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?


A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी हिन्दी में कौन बोली है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मैथिली
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 5


'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

View Answer