कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?
A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली
Answer : C
Description :
जयपुरी बोली ‘बिहारी’ उपभाषा की बोली नहीं है, बल्कि यह पूर्वी राजस्थानी की बोली है इसे ढूँढ़ाड़ी बोली के नाम से भी जाना जाता है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
उपभाषा - बोलियाँ
राजस्थानी - मारवाड़ी (पश्चिमी राजस्थानी), मेवाती (उत्तरी राजस्थानी), मालवी (दक्षिणी राजस्थानी)।
बिहारी - भोजपुरी, मगही, मैथिली।
Related Questions - 1
निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-
सूची-I सूची-II
(a) दक्खिनी 1. दामोदर पंडित
(b) कोसली 2. कुतुबशाह
(c) ब्रजबुलि 3. सरहपाद
(d) संधाभाषा 4. शंकर देव अवतरं
5. कुतुबन
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1
Related Questions - 2
सितम्बर मास में दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
A) नागपुर
B) भोपाल
C) नई दिल्ली
D) जयपुर
Related Questions - 3
‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन
Related Questions - 4
वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का
Related Questions - 5
प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?
A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना