Question :

कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?


A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली

Answer : C

Description :


जयपुरी बोली ‘बिहारी’ उपभाषा की बोली नहीं है, बल्कि यह पूर्वी राजस्थानी की बोली है इसे ढूँढ़ाड़ी बोली के नाम से भी जाना जाता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

उपभाषा  -  बोलियाँ

राजस्थानी -  मारवाड़ी (पश्चिमी राजस्थानी), मेवाती (उत्तरी राजस्थानी), मालवी (दक्षिणी राजस्थानी)।

बिहारी    -  भोजपुरी, मगही, मैथिली।


Related Questions - 1


‘अउचट’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आवश्यक
B) आवश्यकता से कम
C) आवश्यकता से बहुत कम
D) आवश्यकता से ज्यादा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत नहीं आती है?


A) अवधी
B) बघेली
C) छ्त्तीसगढ़ी
D) मगही

View Answer

Related Questions - 3


रितिकालीन कवियों की काव्य भाषा क्या थी?


A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?


A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र की बोली को 'कशिका' कहा गया है?


A) भीलवाड़ा
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) सूरत

View Answer