Question :

हिन्दी भारत की कौन-सी भाषा है?


A) राजभाषा
B) ब्रजभाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) सम्पर्क भाषा

Answer : A

Description :


राजभाषा, किसी राज्य या देश की घोषित भाषा होती है जो कि सभी राजकीय प्रयोजनों में प्रयोग होती है। उदाहरणतः भारत की राजभाषा हिन्दी है। केन्द्रीय स्तर पर दूसरी अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

राष्ट्रभाषा- राष्ट्रभाषा का शाब्दिक अर्थ है, समस्त राष्ट्र में प्रयुक्त होने वाली भाषा अर्थात् जो भाषा जन-जन में विचार विनिमय के लिए प्रयुक्त की जाती है, राष्ट्रभाषा कहलाती है।

 

सम्पर्क भाषा – उस भाषा को सम्पर्क भाषा कहते है, जो किसी क्षेत्र में सामान्य रुप से किसी भी दो ऐसे व्यक्तियों के बीच प्रयोग हो जिनकी मातृभाषाएँ अलग हैं, इसलिए इसे सेतु-भाषा, व्यापार भाषा भी कहते हैं।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?


A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?


A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग

View Answer

Related Questions - 3


विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 4


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 5


राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-


A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।

View Answer