हिन्दी भारत की कौन-सी भाषा है?
A) राजभाषा
B) ब्रजभाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) सम्पर्क भाषा
Answer : A
Description :
राजभाषा, किसी राज्य या देश की घोषित भाषा होती है जो कि सभी राजकीय प्रयोजनों में प्रयोग होती है। उदाहरणतः भारत की राजभाषा हिन्दी है। केन्द्रीय स्तर पर दूसरी अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
राष्ट्रभाषा- राष्ट्रभाषा का शाब्दिक अर्थ है, समस्त राष्ट्र में प्रयुक्त होने वाली भाषा अर्थात् जो भाषा जन-जन में विचार विनिमय के लिए प्रयुक्त की जाती है, राष्ट्रभाषा कहलाती है।
सम्पर्क भाषा – उस भाषा को सम्पर्क भाषा कहते है, जो किसी क्षेत्र में सामान्य रुप से किसी भी दो ऐसे व्यक्तियों के बीच प्रयोग हो जिनकी मातृभाषाएँ अलग हैं, इसलिए इसे सेतु-भाषा, व्यापार भाषा भी कहते हैं।
Related Questions - 1
बोली किसकी इकाई है?
A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई
Related Questions - 2
"बाँगरु" भाषा ज्यादातर कौन-से राज्य में बोली जाती है?
A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) बिहार
Related Questions - 3
जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर