Question :

हिन्दी भारत की कौन-सी भाषा है?


A) राजभाषा
B) ब्रजभाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) सम्पर्क भाषा

Answer : A

Description :


राजभाषा, किसी राज्य या देश की घोषित भाषा होती है जो कि सभी राजकीय प्रयोजनों में प्रयोग होती है। उदाहरणतः भारत की राजभाषा हिन्दी है। केन्द्रीय स्तर पर दूसरी अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

राष्ट्रभाषा- राष्ट्रभाषा का शाब्दिक अर्थ है, समस्त राष्ट्र में प्रयुक्त होने वाली भाषा अर्थात् जो भाषा जन-जन में विचार विनिमय के लिए प्रयुक्त की जाती है, राष्ट्रभाषा कहलाती है।

 

सम्पर्क भाषा – उस भाषा को सम्पर्क भाषा कहते है, जो किसी क्षेत्र में सामान्य रुप से किसी भी दो ऐसे व्यक्तियों के बीच प्रयोग हो जिनकी मातृभाषाएँ अलग हैं, इसलिए इसे सेतु-भाषा, व्यापार भाषा भी कहते हैं।


Related Questions - 1


"बाँगरु" भाषा ज्यादातर कौन-से राज्य में बोली जाती है?


A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है?


A) मराठी
B) पश्चिमी हिन्दी
C) पूर्वी हिन्दी
D) राजस्थानी

View Answer

Related Questions - 3


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 4


‘बिहारी सतसई’ किस भाषा का काव्य ग्रन्थ है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) अवधी
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 5


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer