हिन्दी भारत की कौन-सी भाषा है?
A) राजभाषा
B) ब्रजभाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) सम्पर्क भाषा
Answer : A
Description :
राजभाषा, किसी राज्य या देश की घोषित भाषा होती है जो कि सभी राजकीय प्रयोजनों में प्रयोग होती है। उदाहरणतः भारत की राजभाषा हिन्दी है। केन्द्रीय स्तर पर दूसरी अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
राष्ट्रभाषा- राष्ट्रभाषा का शाब्दिक अर्थ है, समस्त राष्ट्र में प्रयुक्त होने वाली भाषा अर्थात् जो भाषा जन-जन में विचार विनिमय के लिए प्रयुक्त की जाती है, राष्ट्रभाषा कहलाती है।
सम्पर्क भाषा – उस भाषा को सम्पर्क भाषा कहते है, जो किसी क्षेत्र में सामान्य रुप से किसी भी दो ऐसे व्यक्तियों के बीच प्रयोग हो जिनकी मातृभाषाएँ अलग हैं, इसलिए इसे सेतु-भाषा, व्यापार भाषा भी कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-
(a) जगदीश गुप्त 1. बुंदेली
(b) बंशीधर शुक्ल 2. राजस्थानी
(c) ईसुरी 3. भोजपुरी
(d) सूर्यमल्ल 4. अवधी
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?
A) मानविकी
B) शिक्षा
C) वाणिज्य
D) विज्ञान
Related Questions - 4
सितम्बर मास में दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
A) नागपुर
B) भोपाल
C) नई दिल्ली
D) जयपुर
Related Questions - 5
‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।