हिन्दी भारत की कौन-सी भाषा है?
A) राजभाषा
B) ब्रजभाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) सम्पर्क भाषा
Answer : A
Description :
राजभाषा, किसी राज्य या देश की घोषित भाषा होती है जो कि सभी राजकीय प्रयोजनों में प्रयोग होती है। उदाहरणतः भारत की राजभाषा हिन्दी है। केन्द्रीय स्तर पर दूसरी अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
राष्ट्रभाषा- राष्ट्रभाषा का शाब्दिक अर्थ है, समस्त राष्ट्र में प्रयुक्त होने वाली भाषा अर्थात् जो भाषा जन-जन में विचार विनिमय के लिए प्रयुक्त की जाती है, राष्ट्रभाषा कहलाती है।
सम्पर्क भाषा – उस भाषा को सम्पर्क भाषा कहते है, जो किसी क्षेत्र में सामान्य रुप से किसी भी दो ऐसे व्यक्तियों के बीच प्रयोग हो जिनकी मातृभाषाएँ अलग हैं, इसलिए इसे सेतु-भाषा, व्यापार भाषा भी कहते हैं।
Related Questions - 1
खड़ी बोली निकली है-
A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से
Related Questions - 3
मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी
Related Questions - 4
विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।
A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित
Related Questions - 5
‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-
A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से