Question :

निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

Answer : D

Description :


मॉरीशस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने और बोलने में किया जाता है। मॉरीशस में हिन्दी का इतिहास डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। साहित्य, पत्रकारिता, रेडियो, दूरदर्शन इत्यादि में हिन्दी को अपनाकर मॉरीशस ने हिन्दी का बहुत विकास किया। ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है। दक्षिण अफ्रीका की भाषा अंग्रेजी के सात अफ्रिकांस, दक्षिणी दीबीली, उत्तरी सूथो, त्सोगा आदि है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा उर्दू है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कामताप्रसाद गुरु  1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास
 (b) किशोरी दास वाजपेयी  2. हिंदी व्याकरण
 (c) उदय नारायण तिवारी  3. भाषा और समाज
 (d) रामविलास शर्मा  4. हिंदी शब्दानुशासन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?


A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 3


‘अंगिका’ किस राज्य की बोली है?


A) बंगाल
B) छत्तीसगढ़
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


खड़ी बोली निकली है-


A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से

View Answer

Related Questions - 5


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

View Answer