Question :

निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

Answer : D

Description :


मॉरीशस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने और बोलने में किया जाता है। मॉरीशस में हिन्दी का इतिहास डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। साहित्य, पत्रकारिता, रेडियो, दूरदर्शन इत्यादि में हिन्दी को अपनाकर मॉरीशस ने हिन्दी का बहुत विकास किया। ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है। दक्षिण अफ्रीका की भाषा अंग्रेजी के सात अफ्रिकांस, दक्षिणी दीबीली, उत्तरी सूथो, त्सोगा आदि है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा उर्दू है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-


A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?


A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 4


‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-


A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से

View Answer

Related Questions - 5


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer