Question :
A) ब्रजभाषा
B) कन्नौजी
C) अवधी
D) पहाड़ी
Answer : D
उत्तर प्रदेश में कौन-सी भाषा नहीं बोली जाती?
A) ब्रजभाषा
B) कन्नौजी
C) अवधी
D) पहाड़ी
Answer : D
Description :
पहाड़ी भाषा उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती है ‘पहाड़ी उपभाषा’ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बोली जाती है जिसके अन्तर्गत कुमाऊँनी, गढ़वाली बोलियाँ बोली जाती है, जबकि शेष बोली ब्रजभाषा, कन्नौजी और अवधी उत्तर प्रदेश में बोली जाती है।
Related Questions - 1
भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?
A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी
Related Questions - 2
‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय
Related Questions - 3
मातृभाषा कहलाती है-
A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।
Related Questions - 4
‘नाभिकीय भौतिकी’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?
A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य
Related Questions - 5
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे