Question :

राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

Answer : C

Description :


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष बालगंगाधर खेर (बी.जी.खेर) थे। संविधान के अनुच्छेद-344 के अन्तर्गत राष्ट्रपति ने सन् 1955 में राजभाषा आयोग का गणन किया। इस आयोग की सिफारिशों के अनुसार हिन्दी को सन् 1965 तक व्यावहारिक रुप में राजभाषा पद पर प्रतिष्ठित करना था।


Related Questions - 1


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 2


भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है-


A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य

View Answer

Related Questions - 3


‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-


A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से

View Answer

Related Questions - 4


मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?


A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी

View Answer

Related Questions - 5


विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।


A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित

View Answer