Question :
A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर
Answer : C
राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर
Answer : C
Description :
राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष बालगंगाधर खेर (बी.जी.खेर) थे। संविधान के अनुच्छेद-344 के अन्तर्गत राष्ट्रपति ने सन् 1955 में राजभाषा आयोग का गणन किया। इस आयोग की सिफारिशों के अनुसार हिन्दी को सन् 1965 तक व्यावहारिक रुप में राजभाषा पद पर प्रतिष्ठित करना था।
Related Questions - 1
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.
Related Questions - 5
_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।
A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा