Question :

राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

Answer : C

Description :


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष बालगंगाधर खेर (बी.जी.खेर) थे। संविधान के अनुच्छेद-344 के अन्तर्गत राष्ट्रपति ने सन् 1955 में राजभाषा आयोग का गणन किया। इस आयोग की सिफारिशों के अनुसार हिन्दी को सन् 1965 तक व्यावहारिक रुप में राजभाषा पद पर प्रतिष्ठित करना था।


Related Questions - 1


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से प्राचीन भारतीय आर्यभाषा कौन-सी है?


A) अपभ्रंश
B) प्राकृत
C) वैदिक संस्कृत
D) पालि

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन

View Answer

Related Questions - 4


मथुरा और वृन्दावन में प्रमुखतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) मारवाड़ी
D) मराठी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-


A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer