Question :
A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर
Answer : C
राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर
Answer : C
Description :
राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष बालगंगाधर खेर (बी.जी.खेर) थे। संविधान के अनुच्छेद-344 के अन्तर्गत राष्ट्रपति ने सन् 1955 में राजभाषा आयोग का गणन किया। इस आयोग की सिफारिशों के अनुसार हिन्दी को सन् 1965 तक व्यावहारिक रुप में राजभाषा पद पर प्रतिष्ठित करना था।
Related Questions - 1
सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?
A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत
Related Questions - 2
मातृभाषा कहलाती है-
A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस
Related Questions - 4
देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में
Related Questions - 5
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि