Question :

हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

Answer : D

Description :


हिन्दी के अतिरिक्त नेपाली भाषा देवनागरी लिपि मे लिखि जाती है। पंजाबी भाषा पंजाब राज्य की भाषा है, यह गुरुमुखी लिपि लिखी जाती है। यह विश्व की ग्यारहवीं सबसे बड़ी भाषा है। बांग्ला भाषा पश्चिम बंगाल राज्य की भाषा है, यह बंगाली लिपि में लिखी जाती है। सिंधी, सिन्धु क्षेत्र की भाषा है।


Related Questions - 1


'हाड़ौती' बोली कहाँ बोली जाती है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) मध्यप्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


पारिभाषिक शब्द है-


A) जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।
B) जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।
C) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।
D) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कवितावली  1. पिंगल
 (b) पृथ्वीराज रासो  2. ब्रज
 (c) बरवैनायिका भेद  3. खड़ी बोली
 (d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ  4. अवधी
   5. भोजपुरी

                       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 4


‘अंकित मूल्य’ पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) मानविकी
B) शिक्षा
C) वाणिज्य
D) विज्ञान

View Answer

Related Questions - 5


'बघेली' किस प्रदेश की बोली है?


A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer