Question :

हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

Answer : D

Description :


हिन्दी के अतिरिक्त नेपाली भाषा देवनागरी लिपि मे लिखि जाती है। पंजाबी भाषा पंजाब राज्य की भाषा है, यह गुरुमुखी लिपि लिखी जाती है। यह विश्व की ग्यारहवीं सबसे बड़ी भाषा है। बांग्ला भाषा पश्चिम बंगाल राज्य की भाषा है, यह बंगाली लिपि में लिखी जाती है। सिंधी, सिन्धु क्षेत्र की भाषा है।


Related Questions - 1


वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 3


‘मतपत्र’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य

View Answer

Related Questions - 4


सही युग्म चुनिए-


A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली

View Answer

Related Questions - 5


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer