Question :

हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

Answer : D

Description :


हिन्दी के अतिरिक्त नेपाली भाषा देवनागरी लिपि मे लिखि जाती है। पंजाबी भाषा पंजाब राज्य की भाषा है, यह गुरुमुखी लिपि लिखी जाती है। यह विश्व की ग्यारहवीं सबसे बड़ी भाषा है। बांग्ला भाषा पश्चिम बंगाल राज्य की भाषा है, यह बंगाली लिपि में लिखी जाती है। सिंधी, सिन्धु क्षेत्र की भाषा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत कौन-सी बोली आती है?


A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 4


सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?


A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली

View Answer