Question :

पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत कौन-सी बोली आती है?


A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही

Answer : A

Description :


पश्चिमी हिन्दी – कन्नौजी, खड़ीबोली, ब्रजभाषा, बुन्देली, हरियाणवी।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

राजस्थानी – मेवाती, जयपुरी, मालवी, मारवाड़ी।

पूर्वी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी।

बिहारी – मैथिली, मगही, भोजपुरी।


Related Questions - 1


जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?


A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा

View Answer

Related Questions - 2


खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-


A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) पश्चिम पहाड़ी  1. गढवाल
 (B)  मध्यवर्ती पहाड़ी  2. पटना
 (C)  भोजपुरी  3. शिमला
 (D)  मगही   4. गाजीपुर
   5. बिलासपुर

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 4 5 1
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 5

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?


A) 14 अक्टूबर
B) 14 सितम्बर
C) 11 जून
D) 15 सितम्बर

View Answer

Related Questions - 5


सिन्धी भाषा का सम्बन्ध किससे है?


A) पैशाची
B) ब्राचड़
C) मगही
D) शौरसैनी

View Answer