Question :
A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही
Answer : A
पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत कौन-सी बोली आती है?
A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही
Answer : A
Description :
पश्चिमी हिन्दी – कन्नौजी, खड़ीबोली, ब्रजभाषा, बुन्देली, हरियाणवी।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
राजस्थानी – मेवाती, जयपुरी, मालवी, मारवाड़ी।
पूर्वी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी।
बिहारी – मैथिली, मगही, भोजपुरी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3
Related Questions - 2
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप
Related Questions - 3
सही विकल्प बताओं-
भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे-
A) ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।
B) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।
C) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।
D) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।
Related Questions - 4
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120
Related Questions - 5
खड़ी बोली निकली है-
A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से