Question :

‘रुख’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) पिटप
B) प्रसून
C) तड़का
D) हेरम्ब

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


हम जो कुछ देख रहे हैं, सुन्दर है सत्य नहीं है।

यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं है।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) 14-14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
B) 10-10 वर्णो की यति से 20 वर्णो वर्णिक छंद
C) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
D) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छंद

View Answer

Related Questions - 2


‘उपकार’ का विलोम शब्द है - 


A) विकार
B) अनुपकार
C) अपकार
D) तिरस्कार

View Answer

Related Questions - 3


’समादर‘‘संरक्षण’ में उपसर्ग है।


A) सम्
B) प्रति
C) वि
D)

View Answer

Related Questions - 4


पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है -


A) पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है
B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं
C) ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते हैं
D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए

View Answer

Related Questions - 5


अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है -


A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए

View Answer