निम्नलिखित में से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
A) गुजराती
B) उड़िया
C) मराठी
D) सिंधी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्दयुग्म कौन है ?
A) प्रवेश - नवेश
B) मूक - वाचाल
C) भूत - भविष्य
D) पुरस्कार - तिरस्कार
Related Questions - 2
तबेली की बला बन्दर के सिर का अर्थ है -
A) किसी की शिकायत दूसरों से करना
B) एक-दूसरे से लड़वाना
C) किसी का अपराध दूसरे के सिर
D) अपना दोष दूसरों के सिर पढ़ना
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि
(य) एक सुन्दर स्वरुप है और यह भी मानना होगा कि
(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत
(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक
(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूनितों का
(6) विज्ञान ही उत्तरदायी है।
A) य र ल व
B) र ल व य
C) व य र ल
D) व य ल र
Related Questions - 5
कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।
वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
A) उपमा
B) यमक
C) अनुप्रास
D) श्लेष