Question :

किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।


A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का उदाहरण है ?


A) शूलपाणि
B) यथाक्रम
C) हँसमुख
D) हथकड़ी

View Answer

Related Questions - 2


जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 औप दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्रएँ होती हैं; वह छंद कहलाता है -


A) रोला
B) चौपाई
C) कुण्डलिया
D) दोहा

View Answer

Related Questions - 3


मूक होइ वाचाल पंगु चढई गिरिवर गहन।

जसु कुपा सो दयाल द्रवहु सकल कलिमल दहन।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) चौपाई
C) सोरठा
D) बरवै

View Answer

Related Questions - 4


पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला


A) उत्तरीय
B) उत्तरायणी
C) उत्तराधिकारी
D) अत्तरापेक्षी

View Answer

Related Questions - 5


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer