Question :

‘नारियल’ शब्द का तत्सम रुप है -


A) नारिकेल
B) नारिकेलि
C) नारीकेल
D) नारिकेला

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं हैं ?


A) दुआर
B) सायं
C) गिरिस्ती
D) पौंव

View Answer

Related Questions - 2


‘हिरण्यगर्भ’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) विष्णु
B) ब्रम्हा
C) महेश
D) गणेश

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा

(य) उसका नाम सुनकर

(र) मैंने तुमसे सौ बार

(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो

(व) हजार बार कह दिया कि

(6) मेरे देह में आग लग जाती है।


A) य व र ल
B) र व ल य
C) ल य र ल
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 4


अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा
C) अन्योक्ति
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 5


कोई भी छंद किसमें विभक्त रहता है ?


A) चरणों में
B) यति में
C) दोनों में ही
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer