Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु

(य) का थोड़ा-बहुत समावेश

(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में

(ल) अवश्य किया जाए

(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा

(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।


A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


‘निर्दय’ का विलोम शब्द है -


A) सह्रा
B) सह्रदय
C) सदय
D) सभय

View Answer

Related Questions - 2


टूट चाप नहिं जुरै रिसाने का अर्थ है -


A) टूटा धनुष क्रोध करने से नहीं जुड़ता
B) चिन्ता छोड़ो सुख से जिओ
C) नुकसान के लिए परेशान नहीं होना चाहिए
D) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है

View Answer

Related Questions - 3


‘गौरव’ का विलोम शब्द है -


A) लाघव
B) लघुत्व
C) लघुता
D) लघुतम

View Answer

Related Questions - 4


सुनीता के बच्चे घास-फूस की तरह बढ़ रहे हैं?

 

उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त ‘घास-फूस’ शब्द में समास होगा


A) कर्मधारय
B) द्वन्द्
C) द्विगु
D) अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 5


‘हिन्दी’ भाषा का जन्म हुआ है -


A) अपभ्रंश से
B) लौकिक संस्कृत से
C) पालि-प्राकृत से
D) वैदिक संस्कृत से

View Answer