निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु
(य) का थोड़ा-बहुत समावेश
(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में
(ल) अवश्य किया जाए
(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा
(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।
A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द हिन्दी उपसर्ग युक्त है ?
A) कपूत
B) सुशासन
C) संगम
D) आमरण
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) गृहिणी गृहस्थ जीवनरुपी नौका की वह पतवार है
(य) इस नौका को
(र) बचाती हुई
(ल) थपेड़ों और भंवरों से
(व) जो अपनी बुद्धिबल, चरित्रबल और त्यागमय जीवन से
(6) किनारे तक पहुँचाती है।
A) य र ल व
B) र ल य व
C) ल र व य
D) व य ल र
Related Questions - 3
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
गृह-ग्रह
A) निवास-कक्षा
B) नक्षत्र-मगरमच्छ
C) घर-नक्षत्र
D) घड़ियाल-तारागण
Related Questions - 4
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
गणना-गड़ना
A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग