Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु

(य) का थोड़ा-बहुत समावेश

(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में

(ल) अवश्य किया जाए

(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा

(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।


A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है -


A) शादी का गीत गाना
B) जश्न मनाना
C) असंगत बातें करना
D) निचले स्तर का कार्य करना

View Answer

Related Questions - 2


‘Seminar’ का सही अर्थ है


A) संगोष्ठी
B) बैठक
C) समारोह
D) सम्मेलन

View Answer

Related Questions - 3


‘ग्रस्त’ का विलोम शब्द है -


A) सुप्त
B) ग्राह्रा
C) मुक्त
D) लुप्त

View Answer

Related Questions - 4


अंधा पावै आँखे तो पतियाय का अर्थ है -


A) सबसे मूल्यवान वस्तु प्राप्त करके प्रसन्न होना
B) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना
C) असंभव की चाह होना
D) असंभव को संभव कर दिखाना

View Answer

Related Questions - 5


गानेवाला, लघुत्तर शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?


A) वत, ईला
B) वाला, तर
C) आन, इक
D) ई, क

View Answer