Question :

‘चूरन’ शब्द का तत्सम रुप है -


A) चौर
B) चूर्ण
C) चर्म
D) चक्षु

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


As mentioned Therein __________ के लिए हिन्दी में होगा।


A) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया है।
B) यथोक्त विषय
C) जैसा कि बताया जा चुका है।
D) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

View Answer

Related Questions - 2


‘साहचर्य’ का विलोम शब्द है -


A) वैमनस्य
B) असहयोग
C) विनियोग
D) अलगाव

View Answer

Related Questions - 3


जैसी करनी, वैसी भरनी का अर्थ है -


A) कार्य के अनुसार परिणाम मिलता है
B) जो जितना उधार लेता है, उसे उतना ही लौटाना पड़ता है
C) बुरे काम का बुरा परिणाम होता है
D) अच्छा फल चाहने वाले को बुरा काम छोड़ दोना चाहिए

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है -


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer