Question :

निम्नलिखित में सम मात्रिक छंद का कौन-सा उदाहरण है ?


A) दोहा
B) सोरठा
C) चौपाई
D) ये सभी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


‘निर्दय’ का विलोम शब्द है -


A) सह्रा
B) सह्रदय
C) सदय
D) सभय

View Answer

Related Questions - 2


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer

Related Questions - 3


As mentioned Therein __________ के लिए हिन्दी में होगा।


A) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया है।
B) यथोक्त विषय
C) जैसा कि बताया जा चुका है।
D) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो

(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा

(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए

(ल) बोली और समझी जा सके

(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो

(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) स्वदेश-प्रेम के

(य) नागरिकों ने देश के

(र) सदा

(ल) आन्हान पर

(व) वशीभूत होकर

(6) बड़े से बड़ा त्याग किया है।


A) व य ल र
B) य र ल व
C) ल व र य
D) व र ल य

View Answer