Question :

अति मलीन वृषभानुकुमारी।

अधोमुख रहति, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे थकित जुआरी।

छूटे चिहुर बदन कुम्हिलानों, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) उत्प्रेक्षा
C) रुपक
D) उपमा

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है -


A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

View Answer

Related Questions - 2


घनाक्षरी छंद है -


A) मात्रिक
B) वर्णिक
C) मिश्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Assemble


A) जुटना
B) इकट्ठा करना
C) जोड़ना
D) ऊपर-नीचे करना

View Answer

Related Questions - 4


‘इक’ उपसर्ग के प्रयेग से बना शब्द है -


A) अनन्त
B) अन्वेषण
C) अवैतनिक
D) अपेक्षा

View Answer

Related Questions - 5


‘खँडहर’ शब्द का तत्सम है -


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer