Question :

अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा
C) अन्योक्ति
D) अतिशयोक्ति

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Assemble


A) जुटना
B) इकट्ठा करना
C) जोड़ना
D) ऊपर-नीचे करना

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) गृहिणी गृहस्थ जीवनरुपी नौका की वह पतवार है

(य) इस नौका को

(र) बचाती हुई

(ल) थपेड़ों और भंवरों से

(व) जो अपनी बुद्धिबल, चरित्रबल और त्यागमय जीवन से

(6) किनारे तक पहुँचाती है।

 


A) य र ल व
B) र ल य व
C) ल र व य
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 3


हम जो कुछ देख रहे हैं, सुन्दर है सत्य नहीं है।

यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं है।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) 14-14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
B) 10-10 वर्णो की यति से 20 वर्णो वर्णिक छंद
C) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
D) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छंद

View Answer

Related Questions - 4


‘इक’ प्रत्यय लगाने पर “सप्ताह” का रुप क्या होगा ?


A) सप्ताहिक
B) साप्ताहिक
C) साप्तहिक
D) सप्तहिक

View Answer

Related Questions - 5


‘अभ्यागत’ शब्द में उपसर्ग है -


A) अभि
B)
C) अभ्य
D) अंभ

View Answer