Question :
A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा
C) अन्योक्ति
D) अतिशयोक्ति
Answer : C
अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अलंकार है ?
A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा
C) अन्योक्ति
D) अतिशयोक्ति
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कौन-सा शब्द ‘ब्रह्रा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
A) कमलासन
B) चतुरानन
C) चतुर्मुख
D) चतुर्भुज
Related Questions - 2
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
गृह-ग्रह
A) निवास-कक्षा
B) नक्षत्र-मगरमच्छ
C) घर-नक्षत्र
D) घड़ियाल-तारागण
Related Questions - 3
जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 औप दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्रएँ होती हैं; वह छंद कहलाता है -
A) रोला
B) चौपाई
C) कुण्डलिया
D) दोहा
Related Questions - 4
जहाँ उपमेय का निषेध करके उपमान का आरोप किया जाता है, वहाँ होता है -
A) रुपक अलंकार
B) उत्प्रेक्षा अलंकार
C) अपन्हुति अलंकार
D) उपमा अलंकार
Related Questions - 5
As mentioned Therein __________ के लिए हिन्दी में होगा।
A) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया है।
B) यथोक्त विषय
C) जैसा कि बताया जा चुका है।
D) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।