अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अलंकार है ?
A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा
C) अन्योक्ति
D) अतिशयोक्ति
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका
Related Questions - 2
पट-पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावरं में कौन-सा अलंकार है ?
A) उपमा
B) रुपक
C) उत्प्रेक्षा
D) उदाहरण
Related Questions - 4
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
सम-शम
A) उचित-अनुचित
B) समान-संयम
C) सुधार-उपचार
D) साधना-बराबर
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) सामाजिक जीवन में
(य) क्रोध की जरुरत बराबर पड़ती है
(र) मनुष्य दुसरों के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत से
(ल) यदि क्रोध न हो तो
(व) कष्टों की चिर निवृति का
(6) उपाय ही न कर सके।
A) य ल र व
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल