निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं हैं ?
A) दुआर
B) सायं
C) गिरिस्ती
D) पौंव
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 3
अपनी डफली अपना राग का अर्थ है -
A) स्वतंत्र होना
B) अपना दुखड़ा रोना
C) संगठन का अभाव
D) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु
(य) का थोड़ा-बहुत समावेश
(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में
(ल) अवश्य किया जाए
(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा
(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।
A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर
(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की
(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की
(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए
(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ
(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।
A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य