Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है -


A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रुप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?


A) राजभाषा
B) तकनीकी भाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) काव्यभाषा

View Answer

Related Questions - 3


सुनु सिय सत्य असीस हमारी।

पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) बरवै
B) सोरठा
C) दोहा
D) चौपाई

View Answer

Related Questions - 4


‘साहचर्य’ का विलोम शब्द है -


A) वैमनस्य
B) असहयोग
C) विनियोग
D) अलगाव

View Answer

Related Questions - 5


बड़े न हुजे बिनु विरद बड़ाई पाए।

कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाए।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अतिशयोक्ति
B) प्रतिवस्तूपमा
C) अर्थान्तरन्यास
D) विरोधाभास

View Answer