Question :

कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति -


A) पारस्परिक
B) नवागतरुप
C) नवीनीकरण
D) आधुनिकीकरण

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है ?


A) दिनकर
B) दिवाकर
C) प्रभाकर
D) सूरज

View Answer

Related Questions - 2


जस दूल्हा तस बनी बराता का अर्थ है -


A) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
B) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
C) सभी साथी एक ही जैसे
D) बेढंगा होना

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मिथकीय आवरणों को

(य) अर्थ देने वाले लोग

(र) सार्वभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक

(ल) हटा उसे तथ्यानुयायी

(व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की

(6) कहलाते हैं।


A) य ल व र
B) ल य व र
C) ल र व य
D) य र व ल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है -


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer