Question :

‘इक’ उपसर्ग के प्रयेग से बना शब्द है -


A) अनन्त
B) अन्वेषण
C) अवैतनिक
D) अपेक्षा

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जो बहुत बातें करता हो


A) बधिर
B) बहुज्ञ
C) वचनीय
D) बहुभाषी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मेरा विश्वास है कि

(य) जिस चीज में मनुष्य के प्यारे हाथ लगते हैं

(र) और मन की पवित्रता

(ल) उसमें उसके ह्रदय का प्रेम

(व) सूक्ष्य रुप में मिल जाती है

(6) उसमें मुर्दे को जिन्दा करने की शक्ति आ जाती है।


A) य ल र व
B) र व ल य
C) ल व य र
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?


A) गुजराती
B) उड़िया
C) मराठी
D) सिंधी

View Answer

Related Questions - 4


मूक होइ वाचाल पंगु चढई गिरिवर गहन।

जसु कुपा सो दयाल द्रवहु सकल कलिमल दहन।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) चौपाई
C) सोरठा
D) बरवै

View Answer

Related Questions - 5


‘चूरन’ शब्द का तत्सम रुप है -


A) चौर
B) चूर्ण
C) चर्म
D) चक्षु

View Answer