निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) जिस समाज में ब्याहता को
(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो
(र) वह समाज निश्चित रुप से
(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है
(व) सभ्यों का समाज नहीं
(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।
A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।
Care
A) सावधानी
B) परवाह
C) देखभाल
D) देखना
Related Questions - 2
Related Questions - 3
जैसी करनी, वैसी भरनी का अर्थ है -
A) कार्य के अनुसार परिणाम मिलता है
B) जो जितना उधार लेता है, उसे उतना ही लौटाना पड़ता है
C) बुरे काम का बुरा परिणाम होता है
D) अच्छा फल चाहने वाले को बुरा काम छोड़ दोना चाहिए
Related Questions - 4
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
चित्त-चित
A) दुविधा-थका हुआ
B) पराजित-अन्तःकरण
C) चंचल-पराजित
D) मन-पीठ के बल पड़ा हुआ
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो
(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा
(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए
(ल) बोली और समझी जा सके
(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो
(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।
A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल