Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


लौकिक -


A) पकड़ लिया गया
B) एक समान दिखने वाला
C) लौकी से बना
D) जो इस लोक की बात हो

View Answer

Related Questions - 2


कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है -


A) अपनी ही प्रशंसा करना
B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
C) किसी को बोलने नहीं देना
D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना

View Answer

Related Questions - 3


‘ग्रस्त’ का विलोम शब्द है -


A) सुप्त
B) ग्राह्रा
C) मुक्त
D) लुप्त

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) शलभ
B) चंचरीक
C) शिलीमुख
D) मिलिन्द

View Answer

Related Questions - 5


संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है।


A) अनुजीवी
B) अपशब्द
C) लाचार
D) प्रकर्ष

View Answer