Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 औप दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्रएँ होती हैं; वह छंद कहलाता है -


A) रोला
B) चौपाई
C) कुण्डलिया
D) दोहा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है ?


A) दिनकर
B) दिवाकर
C) प्रभाकर
D) सूरज

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अमित-अमीत


A) बहुत-शत्रु
B) शत्रु-मित्र
C) पर्याप्त-अधिक
D) अधिक-न्यून

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है।


A) अवान
B) उनचास
C) कपूत
D) उपमा

View Answer

Related Questions - 5


आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है -


A) आँख का अंधा नाम नयनसुख
B) ऊँची दुकान फीका पकवान
C) ऊँट के मुँह में जीरा
D) खोदा पहाड़ निकली चुहिया

View Answer