Question :

कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर।

जे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) यमक
B) रुपक
C) पुनरुक्ति
D) श्लेष

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


खंडहर, लुटेरा शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?


A) हर, ऐरा
B) ईला, तर
C) आज, क
D) वत, तर

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रुप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?


A) राजभाषा
B) तकनीकी भाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) काव्यभाषा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है ?


A) अव्ययीभाव समास
B) कर्मकारक समास
C) द्वन्द् समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

कृपण-कृपाण


A) तलवार - कंजूस
B) कंजूस - तलवार
C) अपव्ययी - मितव्ययी
D) मितव्ययी - अपव्ययी

View Answer