Question :

कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर।

जे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) यमक
B) रुपक
C) पुनरुक्ति
D) श्लेष

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘सामान्य’ का विलोम शब्द है -


A) श्रेष्ठ
B) सर्वज्ञ
C) साधारण
D) विशिष्ट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा तत्सम शब्द नहीं है ?


A) कुसुम
B) भूषिका
C) वंश
D) नेह

View Answer

Related Questions - 3


‘हिरण्यगर्भ’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) विष्णु
B) ब्रम्हा
C) महेश
D) गणेश

View Answer

Related Questions - 4


जंगल में लगने वाली आग -


A) जठरानल
B) दावानल
C) बड़वानल
D) कामानल

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer