Question :

‘ढुँढ़ाड़ी’ बोली है-


A) पश्चिमी राजस्थान की
B) पूर्वी राजस्थान की
C) दक्षिणी राजस्थान की
D) उत्तरी राजस्थान की

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जिन समस्त पदों में पहला शब्द संख्यावाची हो और उससे समुदाय का बोध होता हो तो उसे कहते हैं -


A) द्विगु समास
B) द्वन्द् समास
C) कर्मधारय समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 2


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer

Related Questions - 3


अंधा पावै आँखे तो पतियाय का अर्थ है -


A) सबसे मूल्यवान वस्तु प्राप्त करके प्रसन्न होना
B) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना
C) असंभव की चाह होना
D) असंभव को संभव कर दिखाना

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 5


‘इक’ उपसर्ग के प्रयेग से बना शब्द है -


A) अनन्त
B) अन्वेषण
C) अवैतनिक
D) अपेक्षा

View Answer