Question :

पट-पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावरं में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) रुपक
C) उत्प्रेक्षा
D) उदाहरण

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘अभिशाप’ शब्द में उपसर्ग चुनिए -


A) अति
B) अधि
C)
D) अभि

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा

(य) उसका नाम सुनकर

(र) मैंने तुमसे सौ बार

(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो

(व) हजार बार कह दिया कि

(6) मेरे देह में आग लग जाती है।


A) य व र ल
B) र व ल य
C) ल य र ल
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ है -


A) ऊटपटांग बात करना
B) राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना
C) राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास
D) आकाश-पाताल का अन्तर होना

View Answer

Related Questions - 4


‘अपरिहार्य’ का अंग्रेजी पर्याय है


A) Necessity
B) Justified
C) Urgent
D) Unavoidable

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

कृतज्ञ-कृतघ्न


A) उपकार मानने वाला - उपकार न मानने वाला
B) उपकारी - अपकारी
C) अपकारी - उपकारी
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer