Question :

‘ससुर’ का तत्सम शब्द है -


A) सस्वर
B) स्वसुर
C) श्वसुर
D) श्वश्रु

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?


A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क

View Answer

Related Questions - 2


‘उत्रीस’ शब्द में उपसर्ग है -


A) अत्
B) उत
C) उन
D) उन्

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?


A) कन्नौजी
B) बांगरु
C) अवधी
D) तेलुगु

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 5


अनुमति


A) किसी कार्य की आज्ञा देना
B) किसी कार्य के लिए निर्देश देना
C) किसी कार्य के लिए आदेश देना
D) किसी कार्य के लिए सहमति देना

View Answer