Question :

शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Audience


A) श्रोता
B) दर्शक
C) सुनवाई
D) पढ़ना

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘अज्ञ’ का विलोम शब्द है -


A) विज्ञ
B) यज्ञ
C) सर्वज्ञ
D) अनज्ञ

View Answer

Related Questions - 2


आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है -


A) आँख का अंधा नाम नयनसुख
B) ऊँची दुकान फीका पकवान
C) ऊँट के मुँह में जीरा
D) खोदा पहाड़ निकली चुहिया

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) स्वदेश-प्रेम के

(य) नागरिकों ने देश के

(र) सदा

(ल) आन्हान पर

(व) वशीभूत होकर

(6) बड़े से बड़ा त्याग किया है।


A) व य ल र
B) य र ल व
C) ल व र य
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अमित-अमीत


A) बहुत-शत्रु
B) शत्रु-मित्र
C) पर्याप्त-अधिक
D) अधिक-न्यून

View Answer

Related Questions - 5


एक और एक ग्यारह होते हैं का अर्थ है -


A) संसार में सब संभव है
B) भीड़ में बल है
C) गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
D) संगठन में शक्ति है

View Answer