Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा

(य) उसका नाम सुनकर

(र) मैंने तुमसे सौ बार

(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो

(व) हजार बार कह दिया कि

(6) मेरे देह में आग लग जाती है।


A) य व र ल
B) र व ल य
C) ल य र ल
D) व य ल र

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय नहीं है ?


A) गुणवान
B) दूजा
C) इकहरा
D) दुबला

View Answer

Related Questions - 2


अंधा पावै आँखे तो पतियाय का अर्थ है -


A) सबसे मूल्यवान वस्तु प्राप्त करके प्रसन्न होना
B) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना
C) असंभव की चाह होना
D) असंभव को संभव कर दिखाना

View Answer

Related Questions - 3


कर्मधारय समास का उदाहरण है -


A) गगनचुन्बी
B) पाठशाला
C) श्वेतपत्र
D) नीलकण्ठ

View Answer

Related Questions - 4


‘खँडहर’ शब्द का तत्सम है -


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

कृपण-कृपाण


A) तलवार - कंजूस
B) कंजूस - तलवार
C) अपव्ययी - मितव्ययी
D) मितव्ययी - अपव्ययी

View Answer