Question :

दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

चित्त-चित


A) दुविधा-थका हुआ
B) पराजित-अन्तःकरण
C) चंचल-पराजित
D) मन-पीठ के बल पड़ा हुआ

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘अमर’ का विलोम शब्द है -


A) मृतक
B) मृत्यू
C) मरण
D) मर्त्य

View Answer

Related Questions - 2


एक और एक ग्यारह होते हैं का अर्थ है -


A) संसार में सब संभव है
B) भीड़ में बल है
C) गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
D) संगठन में शक्ति है

View Answer

Related Questions - 3


पट-पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावरं में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) रुपक
C) उत्प्रेक्षा
D) उदाहरण

View Answer

Related Questions - 4


जो पहले कभी न हुआ हो -


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 5


निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।

बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका

View Answer