Question :

दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

चित्त-चित


A) दुविधा-थका हुआ
B) पराजित-अन्तःकरण
C) चंचल-पराजित
D) मन-पीठ के बल पड़ा हुआ

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जब तक प्रेमचन्द जी

(य) मुझे मुश्किल से घण्टे-आधे घण्टे का समय मिलता

(र) मेरे घर रहे

(ल) जब मैं उनके साथ चाय पीता था

(व) अन्यथा उनका समय अन्य व्यक्ति अधिकतर

(6) उनकी अनिच्छा से अपने अधिकार में कर लेते।


A) य व ल र
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer

Related Questions - 2


भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?


A) राजभाषा
B) राष्ट्रभाषा
C) विभाषा
D) तकनीकी भाषा

View Answer

Related Questions - 3


एक और एक ग्यारह होते हैं का अर्थ है -


A) संसार में सब संभव है
B) भीड़ में बल है
C) गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
D) संगठन में शक्ति है

View Answer

Related Questions - 4


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Care


A) सावधानी
B) परवाह
C) देखभाल
D) देखना

View Answer

Related Questions - 5


संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है।


A) अनुजीवी
B) अपशब्द
C) लाचार
D) प्रकर्ष

View Answer