Question :

चरण में वर्णो की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?


A) वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा
B) मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका
C) शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता
D) इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘खँडहर’ शब्द का तत्सम है -


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer

Related Questions - 2


‘कर्पट’ शब्द का तद्भव शब्द है -


A) कटरना
B) कपाट
C) कपड़ा
D) कपट

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वैसे देखा जाए तो

(य) प्रकृति स्वयं उस शक्ति का निर्माण करती है, जो

(र) नाना प्रकार के दाहक और पाचक रसों के रुप में

(ल) उदर के भीतर कोई अग्नि की ज्वाला नहीं है, किन्तु

(व) नाना भाँति के खाद्य पदार्थो अर्थात् भोज्य को

(6) पचा सकती है।


A) ल य र व
B) य र व ल
C) ल र य व
D) र य व ल

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 5


वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यो अथवा वाक्य खण्कों को जोड़ते हैं, कहताते हैं -


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer