Question :

निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय नहीं है ?


A) गुणवान
B) दूजा
C) इकहरा
D) दुबला

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘गौरव’ का विलोम शब्द है -


A) लाघव
B) लघुत्व
C) लघुता
D) लघुतम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं हैं ?


A) राजकुमार
B) यज्ञवेदी
C) आजन्म
D) ग्रामवासी

View Answer

Related Questions - 3


जहाँ उपमेय का निषेध करके उपमान का आरोप किया जाता है, वहाँ होता है -


A) रुपक अलंकार
B) उत्प्रेक्षा अलंकार
C) अपन्हुति अलंकार
D) उपमा अलंकार

View Answer

Related Questions - 4


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Care


A) सावधानी
B) परवाह
C) देखभाल
D) देखना

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मेरा विश्वास है कि

(य) जिस चीज में मनुष्य के प्यारे हाथ लगते हैं

(र) और मन की पवित्रता

(ल) उसमें उसके ह्रदय का प्रेम

(व) सूक्ष्य रुप में मिल जाती है

(6) उसमें मुर्दे को जिन्दा करने की शक्ति आ जाती है।


A) य ल र व
B) र व ल य
C) ल व य र
D) व र य ल

View Answer