Question :

निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रुप में भेजा जानेवाला पत्र -


A) प्रतिवेदन
B) ज्ञापन
C) परिपत्र
D) अनुस्मारक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु

(य) का थोड़ा-बहुत समावेश

(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में

(ल) अवश्य किया जाए

(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा

(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।


A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य

View Answer

Related Questions - 2


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Audience


A) श्रोता
B) दर्शक
C) सुनवाई
D) पढ़ना

View Answer

Related Questions - 3


अनुमति


A) किसी कार्य की आज्ञा देना
B) किसी कार्य के लिए निर्देश देना
C) किसी कार्य के लिए आदेश देना
D) किसी कार्य के लिए सहमति देना

View Answer

Related Questions - 4


‘तत्सम‘ शब्द का चयन कीजिए -


A) शेर
B) बबर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer