Question :

वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपरान्ह

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 2


किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।


A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा शब्द ‘द्विगु’ समास है?


A) भुजदण्ड
B) माखनचोर
C) भला-बुरा
D) चतुर्भुज

View Answer

Related Questions - 4


‘ससुर’ का तत्सम शब्द है -


A) सस्वर
B) स्वसुर
C) श्वसुर
D) श्वश्रु

View Answer

Related Questions - 5


‘अत्युक्ति’ में उपसर्ग है।


A) अधि
B) दूर
C) अति
D) ऊन

View Answer