Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मेरा विश्वास है कि

(य) जिस चीज में मनुष्य के प्यारे हाथ लगते हैं

(र) और मन की पवित्रता

(ल) उसमें उसके ह्रदय का प्रेम

(व) सूक्ष्य रुप में मिल जाती है

(6) उसमें मुर्दे को जिन्दा करने की शक्ति आ जाती है।


A) य ल र व
B) र व ल य
C) ल व य र
D) व र य ल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


अर्ध्यसम मात्रिक जाति का छंद है -


A) रोला
B) दोहा
C) चौपाई
D) कुण्डलिया

View Answer

Related Questions - 2


रहिमन जो गति दीप की, कुल कपूत गति सोय ।

बारे उजियारै लगै, बढ़ै अंधेरो होय ।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) रुपक
C) यमक
D) श्लेष

View Answer

Related Questions - 3


माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -


A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘Division’ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?


A) प्रभाग
B) अनुभाग
C) विभाग
D) स्कन्ध

View Answer

Related Questions - 5


‘गौरव’ का विलोम शब्द है -


A) लाघव
B) लघुत्व
C) लघुता
D) लघुतम

View Answer