Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मेरा विश्वास है कि

(य) जिस चीज में मनुष्य के प्यारे हाथ लगते हैं

(र) और मन की पवित्रता

(ल) उसमें उसके ह्रदय का प्रेम

(व) सूक्ष्य रुप में मिल जाती है

(6) उसमें मुर्दे को जिन्दा करने की शक्ति आ जाती है।


A) य ल र व
B) र व ल य
C) ल व य र
D) व र य ल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer

Related Questions - 2


ग्रामीण लोग यहाँ अधिकतर निरक्षर हैं। अंग्रेजी में होगा - 


A) Villagers are illiterate.
B) Maximum are illiterate in this village.
C) The villagers here mostly are illiterate.
D) The villagers here are mostly illiterate.

View Answer

Related Questions - 3


अतिवृष्टि


A) अत्यधिक विचार करना
B) अत्यधिक वर्षा होना
C) अत्यधिक सूखा पड़ना
D) अत्यधिक संतुष्ट होना

View Answer

Related Questions - 4


‘कर्पूर’ शब्द का तद्भव रुप है -


A) कपूर
B) कपड़ा
C) कर्कट
D) खप्पर

View Answer

Related Questions - 5


‘अकार्य’ शब्द का तद्भव रुप है -


A) अकाम
B) अकाज
C) अकारथ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer