निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) मेरा विश्वास है कि
(य) जिस चीज में मनुष्य के प्यारे हाथ लगते हैं
(र) और मन की पवित्रता
(ल) उसमें उसके ह्रदय का प्रेम
(व) सूक्ष्य रुप में मिल जाती है
(6) उसमें मुर्दे को जिन्दा करने की शक्ति आ जाती है।
A) य ल र व
B) र व ल य
C) ल व य र
D) व र य ल
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर
(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की
(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की
(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए
(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ
(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।
A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य
Related Questions - 2
वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यो अथवा वाक्य खण्कों को जोड़ते हैं, कहताते हैं -
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) अव्यय
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बड़े न हुजे बिनु विरद बड़ाई पाए।
कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाए।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
A) अतिशयोक्ति
B) प्रतिवस्तूपमा
C) अर्थान्तरन्यास
D) विरोधाभास