Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि

(य) एक सुन्दर स्वरुप है और यह भी मानना होगा कि

(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत

(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक

(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूनितों का

(6) विज्ञान ही उत्तरदायी है।


A) य र ल व
B) र ल व य
C) व य र ल
D) व य ल र

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


‘देवर’ शब्द का तत्सम है -


A) द्विवर
B) द्वितीयवर
C) दूभर
D) दुर्बह

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?


A) कन्नौजी
B) बांगरु
C) अवधी
D) तेलुगु

View Answer

Related Questions - 3


माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -


A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?


A) वर्णिक
B) मात्रिक
C) मुक्त
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘निर्दय’ का विलोम शब्द है -


A) सह्रा
B) सह्रदय
C) सदय
D) सभय

View Answer