Question :
A) य र ल व
B) र ल व य
C) व य र ल
D) व य ल र
Answer : C
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि
(य) एक सुन्दर स्वरुप है और यह भी मानना होगा कि
(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत
(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक
(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूनितों का
(6) विज्ञान ही उत्तरदायी है।
A) य र ल व
B) र ल व य
C) व य र ल
D) व य ल र
Answer : C
Description :
Related Questions - 2
वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं
A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपरान्ह
Related Questions - 3
दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छंद बनता है ?
A) हरिगीतिका
B) कुण्डलिया
C) सवैया
D) बरवै
Related Questions - 4
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
गृह-ग्रह
A) निवास-कक्षा
B) नक्षत्र-मगरमच्छ
C) घर-नक्षत्र
D) घड़ियाल-तारागण
Related Questions - 5
अपनी डफली अपना राग का अर्थ है -
A) स्वतंत्र होना
B) अपना दुखड़ा रोना
C) संगठन का अभाव
D) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना