Question :

हम जो कुछ देख रहे हैं, सुन्दर है सत्य नहीं है।

यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं है।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) 14-14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
B) 10-10 वर्णो की यति से 20 वर्णो वर्णिक छंद
C) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
D) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छंद

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘हिरण्यगर्भ’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) विष्णु
B) ब्रम्हा
C) महेश
D) गणेश

View Answer

Related Questions - 2


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Capital


A) पूँजी
B) राजधानी
C) मूल
D) मृत्यु से दण्डनीय

View Answer

Related Questions - 3


माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -


A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन शब्द ‘तत्सम’ नहीं है ?


A) आँख
B) नयन
C) नेत्र
D) दृग

View Answer

Related Questions - 5


’अध्यक्ष‘‘अधिष्ठाता’ में उपसर्ग है।


A) अधि
B) अति
C) अध
D) प्रति

View Answer