‘अँगीठी’ शब्द का तत्सम है -
A) अग्रिका
B) अंनिष्ठका
C) अग्रिष्ठिका
D) अग्रिष्ठिकी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो
(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा
(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए
(ल) बोली और समझी जा सके
(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो
(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।
A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल
Related Questions - 3
Related Questions - 4
शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।
Audience
A) श्रोता
B) दर्शक
C) सुनवाई
D) पढ़ना
Related Questions - 5
कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।
वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
A) उपमा
B) यमक
C) अनुप्रास
D) श्लेष