Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धूप में चमकता

(य) हरा-भरा बगीचा

(र) वे पेड़ अब बहुत

(ल) दिख रहा है, सामने

(व) बड़े हो गए हैं

(6) जिन्हें बाबा ने लगाया था।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल र व य
D) व य र ल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


अति मलीन वृषभानुकुमारी।

अधोमुख रहति, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे थकित जुआरी।

छूटे चिहुर बदन कुम्हिलानों, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) उत्प्रेक्षा
C) रुपक
D) उपमा

View Answer

Related Questions - 2


‘ढीठ’ शब्द का तत्सम  है -


A) दृष्ट
B) पुष्ट
C) दृश्य
D) धृष्ट

View Answer

Related Questions - 3


प्रत्युकार, प्रतिदिन व प्रत्युपदेश में कौन उपसर्ग निहित है ?


A) वि
B) प्रति
C) नि
D)

View Answer

Related Questions - 4


‘देवर’ शब्द का तत्सम है -


A) द्विवर
B) द्वितीयवर
C) दूभर
D) दुर्बह

View Answer

Related Questions - 5


चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है -


A) पैसा ही माँ-बाप होना
B) अत्याधिक कंजूस होना
C) मक्खीचूस होना
D) मर जाए पर पैसा न जाए

View Answer