Question :

निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्दयुग्म कौन है ?


A) प्रवेश - नवेश
B) मूक - वाचाल
C) भूत - भविष्य
D) पुरस्कार - तिरस्कार

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


‘नारियल’ शब्द का तत्सम रुप है -


A) नारिकेल
B) नारिकेलि
C) नारीकेल
D) नारिकेला

View Answer

Related Questions - 2


‘जीभ’ का पर्याय है


A) वचन
B) रसना
C) ध्वनि
D) जीव

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जब तक प्रेमचन्द जी

(य) मुझे मुश्किल से घण्टे-आधे घण्टे का समय मिलता

(र) मेरे घर रहे

(ल) जब मैं उनके साथ चाय पीता था

(व) अन्यथा उनका समय अन्य व्यक्ति अधिकतर

(6) उनकी अनिच्छा से अपने अधिकार में कर लेते।


A) य व ल र
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची नहीं है ?


A) पुरंदर
B) शक्र
C) मघवा
D) गणाधिप

View Answer

Related Questions - 5


‘Resolution’ का हिन्दी पर्याय है


A) उपस्ताव
B) संस्ताव
C) सम्मति
D) अनुमति

View Answer