निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्दयुग्म कौन है ?
A) प्रवेश - नवेश
B) मूक - वाचाल
C) भूत - भविष्य
D) पुरस्कार - तिरस्कार
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
चरण में वर्णो की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
A) पीयूषवर्धक-रोला-गीतिका-चौपाई
B) रोला-गीतिका-चौपाई-पीयूषवर्धक
C) गीतिका-चौपाई- पीयूषवर्धक-रोला
D) चौपाई-पीयूषवर्धक- रोला-गीतिका
Related Questions - 2
कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर।
जे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
A) यमक
B) रुपक
C) पुनरुक्ति
D) श्लेष
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर
(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की
(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की
(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए
(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ
(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।
A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य