Question :

शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Address


A) पता
B) सूचना
C) अभिभाषण
D) सम्बोधन

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है ?


A) उल्लेख
B) उपमा
C) रुपक
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है।


A) अनुजीवी
B) अपशब्द
C) लाचार
D) प्रकर्ष

View Answer

Related Questions - 3


‘तरंग’ का पर्यायवाची है -


A) पुष्कर
B) कूल
C) जलधि
D) ऊर्मि

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वैसे देखा जाए तो

(य) प्रकृति स्वयं उस शक्ति का निर्माण करती है, जो

(र) नाना प्रकार के दाहक और पाचक रसों के रुप में

(ल) उदर के भीतर कोई अग्नि की ज्वाला नहीं है, किन्तु

(व) नाना भाँति के खाद्य पदार्थो अर्थात् भोज्य को

(6) पचा सकती है।


A) ल य र व
B) य र व ल
C) ल र य व
D) र य व ल

View Answer

Related Questions - 5


‘पंचवटी’ शब्द में समास होगा।


A) बहुव्रीहि
B) कर्मधारय
C) द्वन्द्
D) द्विगु

View Answer