Question :

शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Address


A) पता
B) सूचना
C) अभिभाषण
D) सम्बोधन

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जो सब कुछ जानता है -


A) अज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) विशेषज्ञ
D) कृतज्ञ

View Answer

Related Questions - 2


नि, परि, ऊन, उपसर्ग से संबंधित शब्द पहचानिए।


A) निवंध, परिजन, उनतीस
B) संरक्षण, दुर्जन, दुकाल
C) प्रख्यात, संहार, अल्पज्ञ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला


A) उत्तरीय
B) उत्तरायणी
C) उत्तराधिकारी
D) अत्तरापेक्षी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘एरा’ प्रत्यय नहीं है ?


A) घनेरा
B) सवेरा
C) ममेरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अवधि शिला का उर पर था गुरु भार।

तिल-तिल काट रही थी दृग जल धार।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) सोरठा
C) रोला
D) बरवै

View Answer