Question :

तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान का अर्थ है - 


A) आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है
B) अतिथि का कभी अनादर नहीं करना चाहिए
C) मेहमान भी कभी-कभी शैतान बन जाता है
D) ससुराल में दामाद को अधिक दिन नहीं रहना चाहिए

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है -


A) पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है
B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं
C) ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते हैं
D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘निशीथ’ का पर्यायवाची नहीं हैं?


A) रात्रि
B) रजनी
C) तम
D) निशा

View Answer

Related Questions - 3


कर्मधारय समास का उदाहरण है -


A) गगनचुन्बी
B) पाठशाला
C) श्वेतपत्र
D) नीलकण्ठ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘अरविन्द’ का पर्यायवाची नहीं हैं ?


A) मिलिन्द
B) पंकज
C) जलज
D) अम्बुज

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) स्वदेश-प्रेम के

(य) नागरिकों ने देश के

(र) सदा

(ल) आन्हान पर

(व) वशीभूत होकर

(6) बड़े से बड़ा त्याग किया है।


A) व य ल र
B) य र ल व
C) ल व र य
D) व र ल य

View Answer