Question :

शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Care


A) सावधानी
B) परवाह
C) देखभाल
D) देखना

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की

(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।


A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस शब्द में  ‘उपसर्ग’  है ?


A) लालिमा
B) पराजय
C) दशक
D) कारीगर

View Answer

Related Questions - 3


‘पंचवटी’ शब्द में समास होगा।


A) बहुव्रीहि
B) कर्मधारय
C) द्वन्द्
D) द्विगु

View Answer

Related Questions - 4


‘उत्कर्ष’ का विलोम शब्द है -


A) अकर्ष
B) अनुत्कर्ष
C) अपकर्ष
D) आकर्ष

View Answer

Related Questions - 5


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Address


A) पता
B) सूचना
C) अभिभाषण
D) सम्बोधन

View Answer