सुनीता के बच्चे घास-फूस की तरह बढ़ रहे हैं?
उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त ‘घास-फूस’ शब्द में समास होगा
A) कर्मधारय
B) द्वन्द्
C) द्विगु
D) अव्ययीभाव
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) धूप में चमकता
(य) हरा-भरा बगीचा
(र) वे पेड़ अब बहुत
(ल) दिख रहा है, सामने
(व) बड़े हो गए हैं
(6) जिन्हें बाबा ने लगाया था।
A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल र व य
D) व य र ल
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Agenda is sent herewith ________ के लिए हिन्दी में होगा
A) कार्यसूची साथ भेजी जा रही है
B) तद्नुसार सूचित करे
C) सूची नीचे रखी है
D) कार्यसूची संलग्न कीजिए।
Related Questions - 4
चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है -
A) पैसा ही माँ-बाप होना
B) अत्याधिक कंजूस होना
C) मक्खीचूस होना
D) मर जाए पर पैसा न जाए
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) काव्य के विषय में द्विवेदीजी की एक
(य) विशेष प्रकार की रुचि बन गई थी और चूँकि व
(र) कवि की दृष्टि से करते थे अतः अनेक नए काव्यों को, जो
(ल) काव्य का अध्ययन आलोचक की दृष्टि से नहीं वरन्
(व) उनके संस्कारों से मेल नहीं खाते थे, मुक्त भाव से स्वीकार करना
(6) उनके लिए कठिन हो जाता था।
A) य र ल व
B) य ल र व
C) य व र ल
D) य व ल र