Question :

सुनीता के बच्चे घास-फूस की तरह बढ़ रहे हैं?

 

उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त ‘घास-फूस’ शब्द में समास होगा


A) कर्मधारय
B) द्वन्द्
C) द्विगु
D) अव्ययीभाव

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है -


A) छिद्रान्वेषी होना
B) समदर्शी होना
C) अनपढ़ होना
D) अदूरदर्शी होना

View Answer

Related Questions - 2


किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।


A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 3


‘जंगम’ का विलोम शब्द है -


A) अगम
B) दुर्गम
C) स्थावर
D) चंचल

View Answer

Related Questions - 4


कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।

वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) यमक
C) अनुप्रास
D) श्लेष

View Answer

Related Questions - 5


गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है -


A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

View Answer