‘यमुना’ का पर्यायवाची है -
A) कालिन्दिनी
B) भागीरथी
C) यामिनी
D) कालिन्दी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
अगम-आगम
A) दुर्लभ-उत्पत्ति
B) शास्त्र—शास्त्री
C) उत्पत्ति-दूर्लभ
D) स्वानुभूत-अनजान
Related Questions - 2
रसास्वादन
A) किसी रस से भरा होना
B) किसी विषय में मस्त रहना
C) किसी रस का उपभोग करना
D) किसी बात में रुचि लेना
Related Questions - 3
उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े ।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
A) अनुप्रास
B) प्रतीप
C) रुपक
D) यमक
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि
(य) एक सुन्दर स्वरुप है और यह भी मानना होगा कि
(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत
(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक
(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूनितों का
(6) विज्ञान ही उत्तरदायी है।
A) य र ल व
B) र ल व य
C) व य र ल
D) व य ल र
Related Questions - 5
निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका