Question :

निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।

बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रुप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?


A) राजभाषा
B) तकनीकी भाषा
C) राष्ट्रभाषा
D) काव्यभाषा

View Answer

Related Questions - 2


माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -


A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बड़े न हुजे बिनु विरद बड़ाई पाए।

कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाए।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अतिशयोक्ति
B) प्रतिवस्तूपमा
C) अर्थान्तरन्यास
D) विरोधाभास

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन शब्द तद्भव है -


A) मधुप
B) मधुकर
C) भ्रमर
D) भँवरा

View Answer

Related Questions - 5


‘स्पृश्य’ का विलोम शब्द है -


A) स्पृस्य
B) अस्पृस्य
C) अश्पृष्य
D) अस्पृश्य

View Answer