निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल। बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।   प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
Question :

निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।

बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अम्बुज-अम्बुधि


A) बादल-कमल
B) समुद्र-बादल
C) कमल-समुद्र
D) भ्रमर-मकरन्द

View Answer

Related Questions - 2


‘Pension’ का सही अर्थ है


A) उपदान
B) मानदेय
C) निवृत्तिका
D) वेतन

View Answer

Related Questions - 3


तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) श्लेष
C) यमक
D) अन्योक्ति

View Answer

Related Questions - 4


संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है।


A) अनुजीवी
B) अपशब्द
C) लाचार
D) प्रकर्ष

View Answer

Related Questions - 5


‘आविर्भाव’ का विलोम शब्द है -


A) अनाविर्भाव
B) विभाव
C) अविर्भाव
D) तिरोभाव

View Answer