Question :
A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका
Answer : B
निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास का अर्थ है -
A) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
B) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
C) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
D) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना
Related Questions - 2
तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान का अर्थ है -
A) आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है
B) अतिथि का कभी अनादर नहीं करना चाहिए
C) मेहमान भी कभी-कभी शैतान बन जाता है
D) ससुराल में दामाद को अधिक दिन नहीं रहना चाहिए
Related Questions - 3
जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-
A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है