Question :

जो दूसरों के सहारे जीवित रहे


A) परावलम्बी
B) पराश्रित
C) परोपजीवी
D) पराधीन

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


‘पंचवटी’ शब्द में समास होगा।


A) बहुव्रीहि
B) कर्मधारय
C) द्वन्द्
D) द्विगु

View Answer

Related Questions - 2


हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है -


A) शादी का गीत गाना
B) जश्न मनाना
C) असंगत बातें करना
D) निचले स्तर का कार्य करना

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मिथकीय आवरणों को

(य) अर्थ देने वाले लोग

(र) सार्वभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक

(ल) हटा उसे तथ्यानुयायी

(व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की

(6) कहलाते हैं।


A) य ल व र
B) ल य व र
C) ल र व य
D) य र व ल

View Answer

Related Questions - 4


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Address


A) पता
B) सूचना
C) अभिभाषण
D) सम्बोधन

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्रस्त’ का विपरीतार्थक शब्द है -


A) मुक्त
B) सुप्त
C) लुप्त
D) ग्राह्रा

View Answer