जो दूसरों के सहारे जीवित रहे
A) परावलम्बी
B) पराश्रित
C) परोपजीवी
D) पराधीन
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
‘इक’ प्रत्यय लगाने पर “सप्ताह” का रुप क्या होगा ?
A) सप्ताहिक
B) साप्ताहिक
C) साप्तहिक
D) सप्तहिक
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु
(य) का थोड़ा-बहुत समावेश
(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में
(ल) अवश्य किया जाए
(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा
(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।
A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य
Related Questions - 3
काठ की हाँड़ी बार-बार नहीं चढ़ती का अर्थ है -
A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
B) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
C) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
D) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
Related Questions - 4
जस दूल्हा तस बनी बराता का अर्थ है -
A) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
B) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
C) सभी साथी एक ही जैसे
D) बेढंगा होना
Related Questions - 5
किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,
चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे है।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) उल्लाला
B) छप्पय
C) रोला
D) घनाक्षरी