Question :

‘ढीठ’ शब्द का तत्सम  है -


A) दृष्ट
B) पुष्ट
C) दृश्य
D) धृष्ट

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं हैं ?


A) दुआर
B) सायं
C) गिरिस्ती
D) पौंव

View Answer

Related Questions - 2


चारों चरणों में समान मात्रओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?


A) सम मात्रिक छंद
B) विषम मात्रिक छंद
C) अर्द्धसम मात्रिक छंद
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘उत्कर्ष’ का विलोम शब्द है -


A) अकर्ष
B) अनुत्कर्ष
C) अपकर्ष
D) आकर्ष

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मेरा विश्वास है कि

(य) जिस चीज में मनुष्य के प्यारे हाथ लगते हैं

(र) और मन की पवित्रता

(ल) उसमें उसके ह्रदय का प्रेम

(व) सूक्ष्य रुप में मिल जाती है

(6) उसमें मुर्दे को जिन्दा करने की शक्ति आ जाती है।


A) य ल र व
B) र व ल य
C) ल व य र
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द ‘घोड़ा’ का पर्यायवाची नहीं हैं ?


A) बाजि
B) तुरंग
C) शार्दूल
D) हय

View Answer