जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं ?
A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
अति मलीन वृषभानुकुमारी।
अधोमुख रहति, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे थकित जुआरी।
छूटे चिहुर बदन कुम्हिलानों, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
A) अनुप्रास
B) उत्प्रेक्षा
C) रुपक
D) उपमा
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर
(य) जहाँ पद्यिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलबार धारण की
(र) जहाँ की देवियों ने अपने सतीत्व की
(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए
(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ
(6) और शुत्रुओं का मान मर्दन किया।
A) य र ल व
B) व य र ल
C) ल व य र
D) व र ल य
Related Questions - 3
दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए
गणना-गड़ना
A) संख्या-दबाना
B) गिनती-चुभना
C) जोड़ना-घटाना
D) योग-भोग
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘अरविन्द’ का पर्यायवाची नहीं हैं ?
A) मिलिन्द
B) पंकज
C) जलज
D) अम्बुज
Related Questions - 5
सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) बरवै
B) सोरठा
C) दोहा
D) चौपाई