Question :
A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द
Answer : A
जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं ?
A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
हम जो कुछ देख रहे हैं, सुन्दर है सत्य नहीं है।
यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं है।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) 14-14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
B) 10-10 वर्णो की यति से 20 वर्णो वर्णिक छंद
C) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
D) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
Related Questions - 2
किस पंक्ति में अपन्हुति अलंकार है ?
A) इसका मुख चंद्र के समान है
B) चंद्र इसेक मुख के समान है
C) इसका मुख ही चंद्र है
D) यह चंद्र नहीं मुख है
Related Questions - 3
जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-
A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
Related Questions - 4
दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छंद बनता है ?
A) हरिगीतिका
B) कुण्डलिया
C) सवैया
D) बरवै
Related Questions - 5
जहाँ उपमेय का निषेध करके उपमान का आरोप किया जाता है, वहाँ होता है -
A) रुपक अलंकार
B) उत्प्रेक्षा अलंकार
C) अपन्हुति अलंकार
D) उपमा अलंकार