Question :

नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है ?


A) उल्लेख
B) उपमा
C) रुपक
D) अतिशयोक्ति

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अपर-अपार


A) विस्तृत-संकुचित
B) दूसरा-असीम
C) ऊँचा-अथाह
D) छोटा-हिस्सा

View Answer

Related Questions - 2


कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।

वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) यमक
C) अनुप्रास
D) श्लेष

View Answer

Related Questions - 3


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है ?


A) दिनकर
B) दिवाकर
C) प्रभाकर
D) सूरज

View Answer

Related Questions - 5


तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान का अर्थ है - 


A) आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है
B) अतिथि का कभी अनादर नहीं करना चाहिए
C) मेहमान भी कभी-कभी शैतान बन जाता है
D) ससुराल में दामाद को अधिक दिन नहीं रहना चाहिए

View Answer